Today Breaking News

Ghazipur: कासिमाबाद क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी का नहीं हो रहा पालन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी का कोई असर नहीं है। अधिक कमाई के लालच में दुकानदार दुकानें बंद करना मुनासिब नहीं समझते हैं। 

प्रशासन की ओर से नगर में साप्ताहिक बाजार बंदी के लिए शनिवार का दिन घोषित किया गया है। विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र की अधिकांश दुकानें बंदी वाले दिन भी खुलती हैं। इसका आदेश केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गया है। चौराहा, तहसील तिराहा, बस स्टैंड, कुतुबपुर आदि में शनिवार को ज्यादातर दुकानें खुली रहती हैं। क्षेत्रवासी जितेंद्र गुप्ता, सरोज गुप्ता, संजीव सिंह, मोनू वर्मा, विनोद वर्मा व विनय आदि ने बताया कि नगर के दुकानदार अपने फायदे के लिए नियम ताक पर रखकर दुकान खोलते हैं। इधर, उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि साप्ताहिक बंदी का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

 
 '