Today Breaking News

Ghazipur: नेटवर्क की खराबी के चलते महीनों से यूबीआई का कामकाज प्रभावित, खाताधारक परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खाताधारकों के धैर्य की परीक्षा न ले यूबीआई शाखा पहाङपुर, सब्र का बांध टूट रहा। बैंक का काम काज नेटवर्क खराब होने से पिछले डेढ माह से ज्यादा समय से ठप है। नेटवर्क की खामियां काफी लम्बे अंतराल के बावजूद आज तक क्यों नही ठीक हो सका।

इसके लिए मुख्य शाखा व विभागीय उच्च अधिकारी जिम्मेदार है वे इस मामले मे गंम्भीर नही है न तो खाताधारकों कॆ दुख,दर्द से लेना देना है. कौन सी तकनीकी गङबङी हूई जिसका निदान आज तक ढूढा नही जा सका।लापरवाही का जीता जागता उदाहरण हॆ।  यूबीआई शाखा पहाङपुर का नेट वर्क पिछले डेढ माह से गायब रहने से बॆक मे कार्यरत कर्मचारी सहित सभी खाताधारकों का बुरा हाल हॆ।इसके लिए कौन जिम्मेदार है। नेटवर्क ठीक कैसे व कब होगा इसका जबाब किसी कॆ पास नही है। आये दिन खाताधारकों व बॆंककर्मियो मे तू,तू,मैं,मैं होती रहती है। 


खाताधारक नेट वर्क ठीक होने की आश लगाये पूरे दिन गुजार देता अंत मे निराश होकर घर लौट जाता है। इसके पूर्व बॆक का नेट वर्क करीब लगातार 38 दिनों तक गायब रहा। तीन चार दिन चलने के बाद एक सप्ताह से पुनः नेटवर्क गायब हॆ जिससे लेन देन सहित सभी कार्य ठप है। सैकड़ो  लोग पैसे के लिए लोग बैंक के बाहर नेट वर्क ठीक होने की आश मे बैठे रहते हैं। महिलाएं भी काफी परेशान हैं। डेढ माह से चल रहे नेटवर्क के खेल से जहां बॆंक मे कार्यरत कर्मचारी परेशान हॆ वही खाताधारकों का बुरा हाल हॆ।सभी लोग परेशान है परन्तु मुख्यालय के विभागीय उच्च अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हॆ।उन्हे समस्याओं से लेना देना नही है। जिसका खामियाजा बेचारा खाताधारक भुगतने को विवश हॆ। 


'