Today Breaking News

Ghazipur: आम आदमी के लिए निरर्थक साबित हो रही वर्तमान ट्रेन संचालन व्यवस्था

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर, स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के बाद चलाई जा रही क्लोन ट्रेनों से आम लोगों की आस पूरी नहीं हो पा रही है। इसके कारण आम आदमी अभी तक इन ट्रेनों का लाभ नहीं ले पा रहा है। कारण की अब तक ट्रेनों में आरक्षण टिकट लेकर ही यात्रा करनी पड़ रही है। 

इसको लेकर आम आदमी असमंजस की स्थिति में है जिससे उसे अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है। वहीं अगर कोई यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन कराना चाहे तो सीटें फुल नजर आ रही हैं। इससे उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। जनरल टिकट न मिलने से लोगों को यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है। आठ माह बीत जाने के बाद भी पूरी तरह से ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाने से अब भी अधिकतर लोगों के लिए ट्रेन संचालन सपना ही बना हुआ है। रेल विभाग से मांग की कि ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए अब स्थानीय स्टेशन से गुजरने वाली कम दूरी की अधिकतर ट्रेनें चलाई जाएं, जिससे आम आदमी का आवागमन सुचारू रूप से हो सके।


'