Ghazipur: छत के रास्ते घर में घुसे चोर, डेढ़ लाख के जेवर किए पार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लौवाडीह करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगामुसाहिब में रविवार की रात चोरों ने छत के सहारे वीरेंद्र राय के घर में घुसकर दस हजार नगदी सहित चांदी की थाली सेट, अंगूठी, मंगलसूत्र समेत लगभग डेढ़ लाख के गहने चुरा लिए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो दरवाजा खुला मिला। बाहर खेतों में परिजनों को अटैची आदि समान बिखरा मिला।
घर में दवा की भी गंध आ रही थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बेहोशी की दवा डाली गई थी। इससे परिजनों की आंख नहीं खुल पाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
चार ओवरलोड ट्रकों का चालान, जुर्माना
रेवतीपुर: सेवराई उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने सोमवार को ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चेकिग अभियान चलाया। नौली व उतरौली गांव के बीच चार बालू लदे चार ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया। चारों का चलान करते हुए तीन लाख 30 हजार रुपये जुर्माना किया गया। कार्रवाई की डर से कई चालक व खलासी ट्रक किनारे खड़ाकर फरार हो गए। चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार