Ghazipur: विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर धमकी टीएसी टीम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई, विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव में वाराणसी मंडल की टीएसी टीम धमक गई। इस दौरान मनरेगा, पौधरोपण, खेत समतलीकरण व रास्तों की जांच बारीकी से की गई। दिन भर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। सुरक्षा को लेकर एहतियातन फोर्स भी तैनात रही।
गोड़सरा गांव में सुबह वाराणसी मंडल की टीएसी टीम पहुंचे। जांच अधिकारी आरके सिंह ने मनरेगा डीसी दिलीप कुमार सोनकर की मौजूदगी में जांच की। फतेह जूनियर हाईस्कूल में कागजातों की जांच करते हुए भूमि की जानकारी ली। इसके बाद मनरेगा, पौधारोपण, खेत समतलीकरण और रास्तों की जांच की गई। अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के अनुसार पांच जगहों को चयनित कर उसका जायजा लिया। लगाए गए पौधों की जानकारी भी टीम ने ली। जांच अधिकारी ने बताया कि गांव के ही राशिद खान की शिकायत पर जांच की गई है। जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। गांव के ही राशिद खान ने ग्राम प्रधान पर मनरेगा कार्यों में धांधली की शिकायत की थी। खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा, तहसीलदार सेवराई घनश्याम, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी मनीष सिंह, सचिव अजय प्रकाश, सेवराई चौकी इंचार्ज राजेश बहादुर सिंह आदि थे।