Today Breaking News

Ghazipur: जिले में आबकारी विभाग एलर्ट पर देशी, अंग्रेजी और मॉडल शॉप पर चला चेकिंग अभियान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रयागराज में जहरीली शराब से हुई मौतो से जनपद की पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग एलर्ट हो गयी है। शनिवार को पूरे जिले में पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा अंग्रेजी, देशी मॉडल शॉप का चेकिंग किया गया। 

सदर एसडीएम अनिरूद्ध सिंह, सीओ सिटी अवस्‍थी चावला, शहर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, सिटी आबकारी इंस्‍पेक्‍टर अभिमन्‍यु सिंह ने लंका, रौजा, सिटी स्‍टेशन, भुतहियाताड़, लाल दरवाजा, पीरनगर आदि दुकानो का चेकिंग किये और विक्रेताओ का नाम व मोबाइल नं. भी अपने साथ लिया।

'