Today Breaking News

Ghazipur: ईंट-भट्ठे पर छापेमारी, 17 लीटर जहरीली शराब बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां: कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज गांव स्थित बंद पड़े ईट-भट्टे पर कोतवाली पुलिस के साथ आबकारी टीम ने बुधवार की शाम छापेमारी की। इस दौरान गड्ढे में छिपाए गए 17 लीटर जहरीली शराब बरामद किया गया। मौके पर 400 किलो लहन को भी नष्ट किया गया। 

आबकारी निरीक्षक राज किशोर ने बताया कि कोतवाली पुलिस के साथ उमरगंज गांव स्थित बंद ईंट-भट्टे पहुंच कर छापेमारी की गई। पड़ताल के दौरान जमीन में गड्ढा खोदकर 17 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई। टीम में कांस्टेबल मुहम्मद सैफी, कांस्टेबल कलीम रजा, प्रवेश कुमार तथा उमा सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक मंशाराम गुप्ता, उपनिरिक्षक मंजर अब्बास आदि थे। गैंगस्टर एक्ट का वांछित गिरफ्तार, गया जेल जागरण संवाददाता, गहमर (गाजीपुर) : कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की भोर में लगभग दो बजे गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी मुन्ना यादव को धर दबोचा। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया।


प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह बुधवार देर रात हमराहियों संग गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे बिहार बार्डर के कर्मनाशा पुलिया के पास मौजूद है। इस पर पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस की गाड़ी देख पुलिया के रास्ते बिहार की तरफ एक व्यक्ति भागते दिखाई दिया, जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अपराधी ने अपना नाम मुन्ना यादव निवासी भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसके खिलाफ थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य मामलों में भी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसती जा रही है।


'