Today Breaking News

Ghazipur: एमएलसी चुनाव के लिए जिले में 16 मतदान केंद्र बने

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधान परिषद के लिए वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वाराणसी खंड में मतदान केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 16 मतदान भवन स्थल बनाए गए हैं। 


इसमें जखनियां में विकास खंड कार्यालय, जखनियां, मनिहारी विकास खंड कार्यालय, प्राथमिक पाठशाला सादात, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर, हनुमान सिंह इंटर कालेज, देवकली, जूनियर हाईस्कूल करंडा, राजकीय सिटी इंटर कालेज, श्री शिवकुमार शास्त्री इंटर कालेज जंगीपुर, विकास खंड कार्यालय बिरनो, पचोतर नेशनल इंटर कालेज मरदह, नेशनल इंटर कालेज, कासिमाबाद, विकास खंड कार्यालय मुहम्मदाबाद, झारखंड महादेव इंटर कालेज करीमुद्दीनपुर, विकास खंड कार्यालय भांवरकोल, विकास खंड कार्यालय रेवतीपुर एवं विकास खंड कार्यालय भदौरा शामिल हैं।


वहीं वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 19 मतदान भवन स्थल स्थापित किए गए हैं। इसमें विकास खंड कार्यालय जखनियां, विकास खंड कार्यालय मनिहारी, प्राथमिक पाठशाला सादात, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर, हनुमान सिंह इंटर कालेज, देवकली, जूनियर हाईस्कूल करंडा, राजकीय सिटी इंटर कालेज (दो केंद्र), श्री शिवकुमार शास्त्री इंटर कालेज जंगीपुर, विकास खंड कार्यालय बिरनो, पचोतर नेशनल इंटर कालेज मरदह, गांधी मेमोरियल इंटर कालेज बहादुरगंज, नेशनल इंटर कालेज कासिमाबाद, विकास खंड कार्यालय मुहम्मदाबाद, झारखंड महादेव इंटर कालेज, करीमुद्दीनपुर, विकास खंड कार्यालय भांवरकोल, विकास खंड कार्यालय रेवतीपुर, राजकीय बालिका इंटर कालेज जमानियां, राजकीय बालिका इंटर कालेज दिलदारनगर एवं विकास खंड कार्यालय भदौरा शामिल है।


'