Ghazipur: मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को कोतवाल राजीव सिंह ने महिला महाविद्यालय के छात्राओं को जागरूक किया।
कहा कि शासन की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया गया है, ताकि महिलाएं निर्भीक रहें। शासन स्तर पर महिलाओं को सशक्तीकरण बनाने के लिये तमाम योजनाएं चलाई गई है। उस योजनाओं को शत-प्रतिशत पालन कराने छात्राएं भी अपने को परिपक्व व मजबूत बनाने के लिये कटिबद्ध रहें। उन्होंने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। छोटी या बड़ी समस्या हो तत्काल उसे पुलिस को अवगत कराएं। किसी से डरने की जरूरत नहीं पुलिस आपके साथ हैं। वरिष्ठ उपनिरिक्षक मंशाराम गुप्ता, संतोष कुमार, आरक्षी बलवंत, आरक्षी रत्नेश आदि रहे।