Ghazipur: ओवलोड 19 ट्रकों का चालान, 10 सीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार से जिले में आने वाले ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ एआरटीओ की कार्रवाई निरंतर जारी रही है। शनिवार की देर शाम व रविवार की सुबह मिलाकर एआरटीओ राम सिंह व पीटीओ मनोज कुमार ने 29 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें 10 को सीज करते हुए 19 का चालान किया गया। इन सभी पर कुल 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। एआरटीओ के इस कार्रवाई ट्रक मालिकों में खलबली मची हुई है।
एआरटीओ द्वारा ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद ट्रक मालिक बाज नहीं आ रहे हैं। प्रतिदिन बालू लदे लगभग 20 ट्रकों का चालान किया जा रहा है। इन सभी के खिलाफ भारी भरकम जुर्माना भी लगता है, लेकिन अगले दिन वह फिर से ओवरलोड का खेल शुरू कर दे रहे हैं। शनिवार की रात और रविवार की सुबह सघन चेकिग अभियान चला। पीटीओ मनोज कुमार खनन अधिकारी पीएन यादव के साथ मिलकर कुल 10 गाड़ियों को सीज कर दिया और आठ का चालान किया। इनके खिलाफ कुल 12 लाख रुपये का जुर्माना गया। वहीं एआरटीओ राम सिंह ने सुबह में कार्रवाई करते हुए 11 ओवरलोड ट्रकों का चालान कर 8 लाख रुपये जुर्माना लगाया। उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।