Today Breaking News

Ghazipur: बाइक-एक्सयूवी की टक्कर में जीजा-साले की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर रेवसा गांव के समीप मंगलवार की सुबह बाइक और एक्सयूवी में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार जीजा गुड्डू यादव व साले संदीप यादव की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ग्रामीणों ने कुछ ही दूरी पर एक्सयूवी कार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।


मऊ जनपद के हलधरपुर निवासी गुड्डू यादव (35) पुत्र हरी किशुन यादव व नोनहरा थाना क्षेत्र के भिखनापुर निवासी संदीप यादव (20) पुत्र रामउग्रह यादव के साथ सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के नैसारा स्थित अपनी बहन के यहां गए थे। मंगलवार को दोनों बाइक से अपने घर के लिए रवाना हुए। वह रेवसा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तेज गति होने के कारण ओवरटेक करते समय गाजीपुर से वाराणसी जा रही एक्सयूवी से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही गुड्डू की मौत हो गई। वहीं संदीप की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में संदीप की भी मौत हो गई। दो-दो मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर दोनों के परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचे और दहाड़े मारकर रोने-विलखने लगे। गुड्डू की तीन बच्चियां हैं। उसकी पत्नी मीना का रो-रो कर बुरा हाल है। एक्सयूवी सवार सभी लोग मुंडन संस्कार के लिए विध्याचल धाम जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। गुड्डू के चचेरे भाई जय प्रकाश यादव ने चालक के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही सभी को छोड़ दिया गया।

 
 '