Ghazipur: दिन रात उड़ रहा धूल का गुबार, हाईवे पर चलना हुआ दुश्वार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्टीय राजमार्ग 31 के सड़क उच्चीकरण के कार्य शुरू होने से पहले ही जगह जगह ख़ुदाई कर छोड़ देने और और पूरे दिन रात धूल के गुब्बार उड़ने से लोगो को राह चलना मुश्किल हो गया है। राष्टीय राजमार्ग पर दिनरात दौड़ रहे बड़े वाहनों के धूल के गुब्बार से मोटरसाइकिल और साइकिल से चलना मुश्किल हो गया है गड्ढे दिखाई नही दे रहे है और रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है जिसमे कई लोगो की मौत हो चुकी है और कई घायल हो चुके है।
ज्ञात हो कि बीते फरवरी माह में क्षेत्रीय सांसद और विधायक ने ग़ाज़ीपुर से माझी घाट तक 130 किमी के लगभग 83 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क उच्चीकरण के कार्य का शिल्यान्यास किया था जो एक वर्ष में पूरा हो जाना चाहिए। जो के के कंट्रक्शन की कार्य करने का जिम्मा सौपा गया था। इतनी दूरी की बनने वाली सड़क में दो पुल भी बनाने का कार्ययोजना बनाई गई थी जो कठवामोड पुल बनाने का कार्य मित्तल कंट्रक्शन को दिया गया था जो शुरू कर दिया गया है लेकिन पुल के डायवर्जन के साथ ही आस पास ग़ाज़ीपुर घाट से शुरू हो कर तालिया, कठवामोड , शहबाजकुली तक कई जगह सड़क को जेसीवी मशीन से खुदाई करा कर छोड़ दिये जाने और उन खुदाई वाले जगहों पर कोई कार्य शुरू नही करने से वाहनो के आवागमन में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय लोगो ने कार्य कराने वाली संस्था पर आरोप लगाया कि सड़क खोद कर छोड़ देने और वहां कभी भी पानी नही गिराने से क्षेत्र में रहना मुश्किल हो गया है धूल पूरे बाजार और गावो में हमेसा उड़ाता रहता है। इस संबंध में जब प्रोजेक्ट मैनेजर बी के द्विवेदी को से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो काल करने पर काल रिसीव नही हो पाया। राष्टीय राजमार्ग के सहायक अभियंता ने बताया कि यह कार्य 10 दिनों में सही करा दिया जाएगा।