Ghazipur: मुख्तार अंसारी के 22 करोड़ के अनाज गोदाम को प्रशासन ने किया कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के आमदनी के मुख्य जरिया फतेउल्लाहपुर सि्थत अनाज गोदाम को प्रशासन ने आज बुद्धवार को कुर्क कर दिया है।
इस संदर्भ में एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि यह गोदाम मुख्तार अंसारी की पत्नी अशफा अंसारी व उनके दोनों सालों के नाम पर है। यह गोदाम करीब 22 बीघे जमीन में बना हुआ है। इसकी कुल लागत 22 करोड़ 23 लाख रुपया आंकी गयी है। कुर्की के समय सीओ सिटी ओजस्वी चावला, सदर तहसीलदार मुकेश सिंह, नायब तहसीलदार अशीष सिंह, शहर कोतवाल सरल सलील आदर्श, नंदगंज एसओ राकेश कुमार सिंह, लेखपाल सत्यप्रकाश, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद थे।