Today Breaking News

Ghazipur: बाइक सवार बदमाशो ने की प्रधानपति की गोली मारकर हत्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने प्रधानपति को गोली मारकर हत्‍या कर फरार हो गये। 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के लहूरापुर गांव के प्रधान मंगीता देवी के पति संतोष राम 45 वर्ष गुरूवार की देर शाम बाइक से अपने घर जा रहें थे, घर पहुंचते ही पीछे से हेलमेट लगाये दो बाइक सवार युवक मौके पर पहुंच प्रधानपति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिये और फरार हो गये। गोली चलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। आक्रोशित ग्रामीणो ने शव को मरदह जलालाबाद मार्ग पर रखकर चक्‍काजाम कर दिया। हत्‍या की सूचना मिलते ही मरदह पुलिस मौके पर पहुंच गयी और ग्रामीणो को समझाने में लगी है।


'