Ghazipur: ट्रकों के आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में एक ड्राइवर की मौत, दूसरा गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव के पास हाइवे पर दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमे एक ट्रक चालक की मौत हो गयी दूसरी दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवकली ब्लाक के खांवपुर निवासी नितेश यादव 23 वर्ष जो अपनी ट्रक चला रहे थे, निर्माणाधीन हाइवे पर दूसरे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी। ग्रामीणों ने तत्काल ट्रक में फंसे नितेश को बाहर निकाल और एम्बुलेंस के माध्यम से वाराणसी इलाज के लिए भेजा जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया तथा दूसरा ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दुर्घटना से काफी समय तक हाइवे पर जाम लगा रहा।