Today Breaking News

Ghazipur: अपहरण के 4 घंटे के अंदर ही पुलिस ने बच्चे को किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। बालक के अपहरण का सूचना मिलते ही करंडा पुलिस ने चार घंटे के अंदर बालक को सकुशलता पूर्वक बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अहरौली गांव निवासी प्रदीप कुमार गुरूवार को पत्‍नी सुमित्रा देवी व पुत्र दीपू 3 वर्ष के साथ चोचकपुर से ऑटो में बैठकर जा रहें थे तभी एक युवक बालक को छिनकर फरार हो गया। जिसपर प्रदीप ने इसकी सूचना करंडा पुलिस को दी। 


करंडा थानाध्‍यक्ष अजय कुमार पांडेय, रामपुर माझा चौकी प्रभारी रामाश्रय राय, बड़सरा चौकी प्रभारी रामबाबू सिंह, खिजिरपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने चारो तरफ से नाकाबंदी कर और सर्विलांस के आधार करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा बाजार से एक किलोमीटर पश्चिम धरम्‍मपुर सड़क किनारे अरहर के खेत से बालक को बरामद कर लिया और करंडा थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी आरोपी देवेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया।

'