Ghazipur: मामूली विवाद को लेकर युवक ने महिला को गोली मारने के बाद खुद को मारी गोली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मामूली विवाद को लेकर युवक ने पड़ोसी महिला को गोली मारकर अपने आप को भी गोली मारकर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार करंडा थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव निवासी जिउत राजभर से पड़ोसी नितेश राजभर से मंगलवार को विवाद हुआ था।
जिसे लेकर बुद्धवार की दोपहर जिउत राजभर की पत्नी सुमन देवी 30 वर्ष नहाने जा रही थी, पहले से घात लगाये बैठे नितेश राजभर ने तमंचे से सुमन पर फायर कर दिया गोली सुमन के बांए आंख में लग गयी उसके बाद नितेश ने अपने आप को भी गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये और इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
पीआरवी 3157 की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घटना की जानकारी करंडा एसओ अजय कुमार पांडेय को दी। पीआरवी पुलिस ने दोनों घायलों को अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। गोली की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, सीओ सिटी ओजस्वी चावला भी जिला अस्पताल पहुंच कर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। एसओ करंडा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।