Ghazipur: शारीरिक परीक्षा में छात्रों के पसीने छूट गए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां, हिदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को 91-यूपी बटालियन एनसीसी मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल एसके गोस्वामी की देखरेख में विद्यार्थियों की भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक एवं लिखित परीक्षा हुई। शारीरिक परीक्षा में छात्रों के पसीने छूट गए।
एनसीसी आफिसर कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी ने बताया कि एनसीसी में छात्र सैनिक के रूप में भर्ती के लिए 156 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें से 142 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सी प्रमाण पत्र के लिए एसडब्ल्यू चार और एसडी 31 ने प्रतिभाग किया। वहीं बी प्रमाण पत्र में एसडी 99 और एसडब्ल्यू 22 की संख्या में शामिल हुए। भर्ती को पारदर्शी और भेदभाव रहित संपन्न कराने के लिए बटालियन स्तर पर हर प्रकार के तरीकों का इस्तेमाल किया, ताकि देश को अच्छे और ईमानदार जवान मिल सकें। भर्ती को लेकर युवक, युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने आभार जताया। कर्नल तरुण कुमार खन्ना, सूबेदार लखबीर सिंह, नरेंद्र, हवलदार धर्मेंद्र, गणेश प्रसाद, प्रेम बहादुर थापा, दिनेश कुमार, बाबू राजेंद्र तिवारी, कृष्णा शर्मा आदि थे।