Ghazipur: एमएलसी चुनाव की इतनी आसान नहीं राहे-ए-मंजिल, जोर-आजमाइश में जुटे सियासी दल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एमएलसी चुनाव को लेकर राजनैतिक दल जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य वासुदेव यादव जी ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए कहा कि विधान परिषद का यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विधान परिषद की ग्यारह सीटों पर चुनाव हो रहे हैं और सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रही है
यह शिक्षकों और शिक्षितों का चुनाव है । शिक्षक हो चाहे शिक्षित बेरोजगार चाहे किसान,व्यापारी, अधिवक्ता,छात्र, नौजवान समाज का सभी वर्ग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान और हैरान हैं । भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं ,रोजगार देने के झूठे दावे किए जा रहे हैं ,कोरोना संकट में लाक डाउन से तमाम व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गई है ,रोजगार की जगह कर्मचारियों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है।
वही दूसरी ओर बहरियाबाद कस्बा स्थित इंटर कालेज के सभागार में भाजपा सादात उत्तरीय व दक्षिणी के द्वारा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी स्नातक के प्रत्याशी केदारनाथ सिंह के पक्ष में मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। पिछड़ा आयोग के सदस्य प्रभुनाथ चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भाजपा की लोकप्रियता बढ़ी है। अब आवश्यकता है वोट पोलिंग बूथ तक पहुंच जाए। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह एक-एक वोट बूथ तक पहुंचाएं, तभी सार्थक परिणाम आएंगे।