Today Breaking News

Ghazipur: छठ पूजा के लिए घाट पर अनिवार्य होगा मास्क

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दीवाली के बाद अब छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन कोरोना के चलते इस बार छठ पूजा में ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। घाट पर सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है और शारीरिक दूरी का पालन भी करना होगा। सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इसके लिए सभी लोगों को जागरूक करेगा।

पोखरे व गंगा घाट की सफाई

मुहम्मदाबाद : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में लोक आस्था का पर्व डाला छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर है। तालाबों व गंगा घाटों की साफ-सफाई का कार्य करने में सामाजिक कार्यकर्ता व छठ पूजा से लगे समितियों के लोग करने में जुटे हैं। नगर से सटे महादेवा पोखरा की साफ-सफाई बैजलपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवींद्र सिंह यादव के नेतृत्व में छठ पूजन समिति के युवकों ने किया। वहीं शेरपुर गंगा तट पर सामाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू बाबा के नेतृत्व में साफ-सफाई की गयी। चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा से सटे नसीरपुर पोखरे की साफ-सफाई ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा उर्फ भुवर के नेतृत्व में गांव के युवकों ने किया।


शादियाबाद : छठ पूजा को लेकर तैयारी तेज हो गई। छठ की खरीदारी के लिए बाजार सजने लगे हैं। जगह-जगह घाट किनारे वेदी बनाई जा रही है। वेदी बनाने के बाद पहचान के लिए लोग वेदी पर अपना नाम लिख दे रहे हैं। छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी चीज को जुटाने में लग गये हैं। फल के दुकानदार तरह-तरह के फल मंगवाने लगे हैं। लोग छठ की पूजा शुरू होने से पहले ही सारी तैयारी पूरी कर लेना चाहते हैं। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से पूजा को लेकर लोगों के मन में संशय बना हुआ है। लोग छठ पूजा को


लेकर शासन प्रशासन की गाइड लाइन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। छठ पूजा में साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता और कोई सामान छूट न जाये इसका भी पूरा ध्यान रखते हैं। क्योंकि इसमें हर छोटी से छोटी चीजों की अपनी अहमियत होती है।


छठ पूजन को लेकर फल का आवक शुरू

मुहम्मदाबाद : दीपावली का पर्व संपन्न होते ही लोक आस्था का पर्व छठ पूजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इस पर्व में सबसे ज्यादा फलों का महत्व होने से इसके कारोबार में लगे आढ़ती फलों को बाहर से मंगाने लगे हैं। इस समय फल मंडी में अन्नास, नारियल, सेब, संतरा, केला वाहनों से पहुंचना शुरू हो गया है। यहां से गांव-गांव में फुटकर फल की दुकान लगाने वाले व्यवसायी थोक खरीदारी कर ले जाते हैं। थोक कारोबार में लगे व्यवसायियों का कहना है कि वैसे तो छठ पूजन में करीब एक करोड़ रुपये के आसपास फल का कारोबार होता है। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले से कम फल बाजार में मंगाया गया है।

'