Ghazipur: फांसी लगाकर महिला ने की खुदकुशी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर, नगर के वार्ड 12 में गुरुवार को नीतू सोनकर (35) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया।
नीतू मानसिक रूप से कमजोर थी। इसके चलते 15 वर्ष पूर्व उसकी पहली वाराणसी व दूसरी बिहार के सासाराम में हुई शादी टूट गई थी। इसके बाद से वो और ज्यादा परेशान रह रही थी। दोपहर में घर में गई और कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद घर में पहुंचे लोगों ने उसे लटका देखा तो कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। हैरानी की बात यह है कि करीब डेढ़ साल पूर्व उसकी छोटी बहन नंदिनी ने भी फांसी लगाकर ठीक उसी स्थान पर आत्महत्या कर ली थी। बहन को खो देने के बाद तीनों भाइयों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने शाम को ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।