Ghazipur: महिला पीजी कालेज की छात्रा सुष्मिता यादव बनी शहर कोतवाल, दो का किया चालान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए शासन के निर्देश पर 10 बजे से 2 बजे तक के लिए छात्राओं को थानाध्यक्ष बनाया गया।
विश्व बाल दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 1535 थानों में से 1526 थानों की कमान शुक्रवार को 10 से 2 बजे तक छात्राओं के हाथ सौपा गया। शहर कोतवाली में महिला डिग्री कालेज की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा सुष्मिता यादव को शहर कोतवाल बनाया गया। कुर्सी पर बैठते ही दो फरियादी आये जिसमे शांति भंग में दो पक्षों का 151 में चालान किया गया। शासन का निर्देश है कि इनका जो निर्णय होगा उसे माना जायेगा। सुष्मिता यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि शासन द्वारा छात्राओं को जागरुक व हौसला बढा़ने के लिए यह पहल बहुत ही अच्छी है।