Ghazipur: ग्रामीण क्षेत्रों का बिजली बिल अब महिलाएं वसूलेंगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग्रामीण क्षेत्रों का बिजली बिल अब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं वसूल करेंगी। शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला प्रशासन ने पहल करना भी शुरू कर दिया है। इसके लिए अधीक्षण अभियंता एवं उपायुक्त (स्वत: रोजगार) के मध्य अनुबंध की कार्रवाई की जा चुकी है। प्रति एक हजार बिजली कनेक्शन का बिल एक समूह की इच्छुक महिलाओं से वसूल कराया जाएगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल तीन लाख 50 हजार बिजली कनेक्शन हैं। ऐसे में कुल 3500 महिलाओं को आजीविका मिलेगी।
इसकी शुरूआत जखनियां विकास खंड से की गई है। जलालाबाद में जीवन ज्योति महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ का गठन किया गया है। इसे यूपीपीसीएल पोर्टल पर एजेंसी के रूप में पंजीकृत भी कर दिया गया है। इन महिलाओं को एजेंट के रूप में पंजीकृत कर 31 अक्टूबर से बिल वसूली का कार्य भी शुरू हो गया है। बिजली कनेक्शन के लिए समूह की महिलाओं को यूपीपीसीएल से कमीशन के रूप में दो हजार रुपये तक की बिल पर 20 रुपये व दो हजार से 49 हजार 999 तक की बिल पर एक फीसद धनराशि संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से दी जाएगी। अब तक कुल आठ महिलाओं को एजेंट के रूप में पंजीकृत कर जखनियां ब्लाक में बिल वसूली का कार्य शुरू कराया गया है। स्वयं सहायता समूह की इच्छुक महिलाएं इस कार्य के लिए विकास खंड स्तर पर सहायक विकास अधिकारी (आइएसबी) या ब्लाक मिशन प्रबंधक से संपर्क कर सकती हैं।