Ghazipur: चौबीस घंटे में लूट का राजफाश, तीन लुटेरे गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर के पास से मंगलवार की देर शाम बैट्री व्यापारी को तमंचा दिखाकर 45 हजार लूटने वाले तीन बदमाशों को स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को बौरवां नहर पुलिया के पास से धर दबोचा। इनके पास से 82 हजार सात सौ नकद, एक रिवाल्वर, दो जिदा कारतूस, एक लैपटाप, मोबाइल व दो बाइक बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि बैट्री व्यापारी से हुई लूट के बाद से ही टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। मुखबीर की सूचना पर सैदपुर कोतवाल भूषण मौर्या टीम के साथ बौरवां नहर पुलिया के पास पहुंचे। पुलिस को देख ये भागने लगे, लेकिन टीम ने दौड़ाकर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम सोनू यादव, राहुल यादव निवासी नरायनपुर ककरही, शैलेश यादव निवासी विशुनपुर मड़ई थाना सैदपुर बताया। तीनों से कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद यूनियन बैंक के सामने शहीद चौक से दो बैंकमित्रों से हुई लूटकांड में शामिल थे। इनके खिलाफ सैदपुर, खानपुर व दुल्लहपुर थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी की ओर से 10 हजार नकद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम निरीक्षक विश्वनाथ यादव, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, उपनिरीक्षक नागेश्वर प्रसाद तिवारी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार सरोज, सुमित कुमार सोनी, रमाशंकर यादव, धर्मेंद्र कुमार, रमाशंकर थे।
बाइक फिसलने से गिरे व्यक्ति की मौत
खानपुर थाना क्षेत्र के हथौड़ा में गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर बाइक सवार युवक जितेंद्र यादव (40) की बाइक फिसलने से मौत हो गई। वाराणसी जिले के कैथी निवासी जिंतेंद्र यादव पुत्र विक्रमा सैदपुर से छठपूजा का सामान खरीदकर कैथी अपने घर जा रहे थे। गुरुवार की रात साढ़े सात बजे के करीब सड़क पर बिखरे बालू पर बाइक फिसलने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक से छिटककर दूर जा गिरा। सड़क पर गिरते ही हेलमेट विहीन युवक के सर से खून की धारा बह निकली और वहीं दम तोड़ दिया। राहगीरों द्वारा सिधौना पुलिस चौकी पर सूचना दी गयी। चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया।