Ghazipur: जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम प्रधान और सचिव पर 80.81 लाख के गबन में एफआइआर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करंडा ब्लाक के गोसंदेपुर की प्रधान सावित्री देवी, उनके तीनों पुत्र प्रमोद, अजय व अजीत एवं ग्राम विकास अधिकारी उधम सिंह के खिलाफ करंडा थाने में 80 लाख 81 हजार 271 रुपये के गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर हुई इस कार्रवाई से संबंधितों में खलबली मची हुई है।
प्रधान सावित्री देवी, उनके तीनों पुत्र व सचिव ने मिलीभगत कर वित्तीय नियमों की घोर अनदेखी करते हुए अपने-अपने नाम से रुपये का आहरण किया है। क्रय करने का कोई रिकार्ड नहीं था। भुगतान लाखों रुपये में वह भी बियरर चेक से, जो नियम के अनुरूप नहीं है। सभी छह बिदुओं की जांच में शिकायत सही मिली। कुल मिलाकर 80 लाख 81 हजार 271 रुपये का गबन सामने आया। इस पर जिलाधिकारी तत्काल सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।