Today Breaking News

Ghazipur: अब कोटेदार के यहां भी जमा कर सकेंगे बिजली का बिल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में अब बिजली का बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को उपखंड कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उपभोक्ता अपना बिल कोटेदार के यहां आसानी से जमा कर सकेंगे। गांव के कोटेदारों को मिली ई-पास मशीन को बिजली का बिल जमा करने का माध्यम बनाया गया है।

ई-पास मशीन से कैश भुगतान नहीं होगा, बल्कि आनलाइन ही भुगतान संभव होगा। ई-पास मशीन से क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड लगाकर उपभोक्ता अपने बिल संख्या और धनराशि को डालने के बाद विभाग को रुपये भुगतान कर सकेंगे। उपभोक्ता के खाते से उतनी धनराशि कट जाएगी। उन्हें रसीद भी मिलेगी, जितना पैसा उपभोक्ता जमा करेगा उतना बिजली विभाग के खाते में पहुंच जाएगा। 


ई-पास से उपभोक्ताओं का बिल जमा करने वाले कोटेदारों को भी लाभ होगा। कोटेदारों को दो हजार रुपये का बिल जमा करने पर बीस रुपये और इससे अधिक का बिल जमा करने पर एक प्रतिशत का कमीशन दिया जाएगा। कोटेदारों को इसके बारे में अवगत करवा दिया गया है। हालांकि अभी तक यह व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है। जल्द ही इस व्यवस्था को धरातल पर लाया जाएगा।


कुमार निर्मलेंदु, जिला पूर्ति अधिकारी। कोटेदारों के यहां विद्युत बिल जमा करने के लिए आदेश आया है। सभी को इसकी जानकारी भी दे दी गई है।- शिवम राय, एसडीओ, विद्युत वितरण खंड द्वितीय

'