Ghazipur: हर माह की 21 तारीख को मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने पर सरकार का पूरा जोर है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर एक अनूठी पहल के तहत अब हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिवस पर राज्य से लेकर गांव स्तर की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
21 तारीख को यदि राजकीय अवकाश होता है तो अगले दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सूबे के सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। प्रदेश में परिवार नियोजन सेवाओं की समुदाय स्तर पर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिवार नियोजन साधनों की ग्राह्यता को बढ़ाना बहुत जरूरी है। इस पहल के तहत लक्षित समूह के परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर खास ध्यान दिया जाएगा।
इन लक्षित समूह में शामिल हैं इस वर्ष की पहली जनवरी के बाद प्रसव वाली वे महिलाएं जो उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) के रूप में चिह्नित की गई थीं। एसीएमओ व नोडल परिवार कल्याण डा. केके वर्मा ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की इस अनूठी पहल में भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। गृह भ्रमण के दौरान लक्षित समूह के उन दंपती को चिह्नित करेंगी जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं। एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता, आशा संगिनी और महिला आरोग्य समिति के सदस्य भी इच्छुक दंपती द्वारा चुने गए साधनों की उपलब्धता पर आशा का सहयोग करेंगे । शहरी क्षेत्र में जहां आशा कार्यकत्र्ता नहीं हैं वहां पर शहरी एएनएम द्वारा यह गतिविधियां संपादित की जाएंगी।