Today Breaking News

Ghazipur: अलग-अलग स्थानों पर लगी आग, चार झोपड़िया व दुकान का सामान खाक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दीपावली पर्व के दिन शनिवार को करंडा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित चार झोपड़िया व दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में मोबाइल की दुकान में आग लग गई। इससे वह जलकर खाक हो गई। एक तरफ लोग दीवाली का पर्व मना रहे थे तो वहीं चार झोपड़ियों के जलने से क्षेत्र में लोग दुख्ी हो गए।

करंडा : थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गाव में शनिवार की देर शाम अज्ञात कारणों से लगी आग में कमलेश बिन्द पुत्र लालमुनि बिन्द निवासी ग्राम कसेरा थाना जमानिया, रामप्रताप व अर्जुन बिन्द पुत्रगण रामबृक्ष बिन्द ग्राम तुलसीपुर की चार झोपड़िया जलकर राख हो गईं। इससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक उसमें रखा भूसा, गेंहू, चावल, दाल, रजाई, तोसक, चारपाई, वस्त्र, दो मोबाईल समेत लगभग 20 हजार रुपये नगद जल गए। कमलेश अपने गाव कसेरा से आकर लगभग डेढ़ साल से तुलसीपुर में दूसरे का खेत लेकर खेती करते थे। उनका आग में सब कुछ जल गया।


दुल्लहपुर : थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के स्टेशन रोड पर मोबाइल की दुकान में शार्ट सíकट से आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। मीरारेहटी निवासी चंद्रमणि प्रजापति की दुल्लहपुर बाजार में स्टेशन रोड पर मोबाइल बिक्री रिपेयरिंग की दुकान है। दीपावली होने के चलते वह शाम को ही घर चले गए। अचानक बाजार में उनकी दुकान से धुआ उठता बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इस अगलगी में लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है।

'