Today Breaking News

Ghazipur: सब्जी मंडी में आग से 10 दुकानें राख, 12 लाख का नुकसान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर नगर स्थित बड़ी सब्जी मंडी में सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई। इस अगलगी में करीब 10 लोगों की दुकानें जलकर राख हो गईं। इसमें लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर दुकानदार व आस-पास के लोगों के सहयोग व नगर पंचायत के आधुनिक प्रेशर टैंकर से आग पर काबू पाया जा सका।

रोज की तरह शाम छह बजे तक मंडी के दुकानदार अपनी अस्थाई दुकानें बंदकर घर चले गए। धुआं निकलता देख आस-पास के लोग पहुंचे तो इसकी सूचना तेजी से फैल गई। दुकानदार व आस-पास के सैकड़ों लोग भी पहुंचे। लालबाबू सोनकर, सुभाष सोनकर, मिठाई सोनकर, नीरज सोनकर, खोवा सोनकर रामजी सोनकर समेत करीब 10 लोगों के दुकान जल गए हैं। सूचना पर कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य भी हमराहियों के साथ पहुंचे। 


मंडी के पीछे स्थित संजय जायसवाल ने अपना सबमर्सिबल चालू किया। आस-पास स्थित हैंडपंप से भी जिसे जो मिला लेकर आग बुझाने में लग गया। कुछ ही देर में टाउन एरिया का टैंकर भी पहुंच गया। दुकान जलने का पता चलने पर दुकानदारों के परिवार की महिलाएं भी पहुंच गईं। सभी रोने-बिलखने लगीं। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आसपास लोगों ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो सभी दुकानें जलकर राख हो जातीं। लाखों का नुकसान: मंडी के करीब दस दुकानें आग की चपेट में आई हैं। लगभग 10-12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदारों का कहना कि दुकान में रखी सब्जियां, खाता बही समेत दुकानें पूरी तरह जल गई।


आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। इसकी जांच-पड़ताल की जाएगी। लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।--रवींद्र भूषण मौर्य, कोतवाल।

'