Ghazipur: बिजली चोरी में 16 पर एफआइआर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह के निर्देशन में शनिवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता सेवा शिविर (कैंप) का आयोजन किया गया। इस मौके में चीतनाथ स्थित छवलका इनार के पास बिजली चोरी कर रहे छी लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की एफआइआर दर्ज करायी गयी। इस दौरान कुल एक हजार उपभोक्ता आये जिसमें 215 लोगों का मौके पर विद्युत संबंधित निस्तारण किया गया। वहीं 100 लोगों को नया कनेक्शन दिया गया तथा 67 लोगों का मीटर संबंधित मामले का निस्तारण किया गया। साथ ही 385 लोगों का केबिल फाल्ट संबंधित शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर मौके पर निवारण किया गया। वहीं रविवार को शहर के मिश्र बाजार कोतवाली के सामने बिजली चोरी में 10 उपभोक्ताओं के ऊपर विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
विद्युत उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए विद्युत विभाग की ओर से दो दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन किया। इस मौके पर देर शाम तक चलने वाले कैंप में जहां उपभोक्ताओं के बिल निस्तारण आदि का कार्य हुआ तो वहीं विद्युत कर्मचारियों ने जगह-जगह चक्कर लगाकर बिजली चोरी की जांच भी की। इस मौके पर नगर में चीतनाथ के पास छवलका इनार के पास विद्युत कर्मियों ने छापेमारी कर छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी। कैंप की कार्रवाई देर शाम तक की गई। वहीं दूसरे दिन रविवार को नगर की टीम ने मिश्रबाजार स्थित कटरा में छापेमारी कर बिजली चोरी कर रहे दस लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जितने लोगों का विद्युत बकाया है उसको तत्काल जमा कर दें एवं मीटर बाईपास कर के बिजली उपभोग ना करें अन्यथा बिजली रेड में पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई के साथ साथ विद्युत चोरी के संगीन धाराओं में चालान किया जाएगा।