Today Breaking News

Ghazipur: विद्युत चोरी में 25 लोगों पर एफआइआर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग की टीम ने शनिवार की भोर में छापेमारी कर बिजली चोरी करने वाले 25 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। टीम के सदस्यों ने करीब 25 घरों के कनेक्शन जांचे। इसकी जानकारी होने पर मोहल्लों में अफरा-तफरी मची रही।

विद्युत एवं विजिलेंस विभाग ने संयुक्त रूप से नगर के नवापुरा, गायत्री मंदिर, कालीधाम कालोनी, शिवनगर कालोनी एवं उसके आस-पास के रौजा क्षेत्रों में सुबह चार से आठ बजे तक छापेमारी की। इसमें 14 लोग बिजली चोरी करते पाए गए। इसके अलावा 11 लोग ऐसे थे जिनका बकाया होने के कारण बिजली काट दी गई थी, लेकिन उन्होंने बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ लिया था। इन सभी के खिलाफ रौजा स्थित बिजली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। एसडीओ शहर शिवम राय ने बताया कि चेकिग के दौरान जितने लोग बिजली चोरी करते हुए मिल रहे हैं उनका विद्युत चोरी अधिनियम के तहत संगीन धाराओं में चालान किया जा रहा है और उनसे राजस्व वसूल भी की जा रही है। छापेमारी में अवर अभियंता अविनाश सिंह, रोहित सिंह, विनय तिवारी, राज सैनी, बब्बन सिंह, संदीप सहित पुलिसकर्मी थे। 


पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की कट सकती है बिजली

बिजली विभाग निजी के साथ-साथ सरकारी बकाएदारों की भी बिजली काटने पर उतारू हो गया है। बड़े बकाएदारों में पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड है जिस पर विद्युत विभाग का 41 लाख 62 हजार 754 रुपये बकाया है। बकाया जमा करने के लिए 45 दिनों का नोटिस दिया जा चुका है। साथ ही बकाए का बिल भी थमाया जा चुका है। विद्युत विभाग प्रतिदिन अभियान चलाकर वसूली कर रहा है। इसमें निजी बकाएदार ही ज्यादा हैं, जबकि ऐसे कई सरकारी विभाग भी हैं जिस पर बड़ी रकम बकाया है।


पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार का कहना है कि लखनऊ मुख्यालय को डिमांड बनाकर भेजा गया है। बजट आते ही भुगतान करा दिया जाएगा।


पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड को बिजली बिल का बकाया भुगतान जमा करने के लिए 45 दिनों का नोटिस दिया गया है। अगर इसके बावजूद भुगतान नहीं हो पाता है तो बिजली काट दी जाएगी।- शिवम राय, एसडीओ सदर।

'