Today Breaking News

Ghazipur: विद्युत बिल के बकाएदारों ने मीटर रीडर को पीटा, मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर थाना क्षेत्र के बौरवां में शनिवार को विद्युत बकाएदारों व बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पहुंचे उपखंड अधिकारी व जेई एके सिंह से बकाएदारों ने अभद्रता कर दी और मना करने पर मीटर रीडर को भी पीट दिया। पीड़ित ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

एसडीओ शिवशंकर व जेई एके सिंह शनिवार को टीम के साथ परसनी बाजार में कैंप लगाकर लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान कर रहे थे। फिर वहां से वो जांच करने बौरवां बाजार में चले गए। वहां एक व्यक्ति का बिजली बिल 38 हजार रुपए बकाया होने के चलते उसके बिजली का कनेक्शन काट दिया। इस पर उसने एसडीओ व जेई को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। वहां मौजूद कनेरी निवासी मीटर रीडर आलोक कुशवाहा ने उसे अपशब्द कहने से मना किया तो वो उससे हाथापाई करने लगे और वहीं पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में राहुल समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस बाबत एक्सईएन आशीष चौहान ने कहा कि इस तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

'