Ghazipur: सहकर्मी को पीटने वाले विद्युतकर्मियों पर नहीं दर्ज हुई एफआइआर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विद्युत वितरण खंड प्रथम लालदरवाजा के दो विद्युतकर्मियों द्वारा कैशियर विष्णु राय को पीटने के मामले में पुलिस ने घटना के दो दिन बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं किया है। इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने न्याय की गुहार लगाई है।
50 हजार रुपये लूटने का भी लगाया आरोप
इस संबंध में कैशियर विष्णु राय ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि 26 नवंबर को देर शाम वह राजस्व का मिलान कर रहे थे। इसी दौरान विद्युत वितरण खंड द्वितीय आमघाट एवं विद्युत परीक्षण खंड लालदरवाजा से दो कर्मी आए और मारपीट करने लगे। विष्णु ने दोनों पर अभिलेख फाड़ने व 50 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। बताया कि घटना को हुए दो दिन हो गया, लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं किया गया।
मारपीट करने वाले दोनों कर्मचारियों का शांति भंग में किया गया चालान : शहर कोतवाल विमल मिश्र ने बताया कि आपस में कर्मियों में मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष विभागीय कर्मी हैं। पैसा ले जाने का आरोप गलत है। मारपीट करने वाले दोनों कर्मचारियों का शांति भंग में चालान किया गया है।
114 बोरी बीज चोरों ने किया पार
गाजीपुर नगर कोतवाली के आलमपट्टी स्थित एक बीज दुकान से चोरों ने 114 बोरी बीज व 10 हजार नौ रुपये नगदी गायब कर दिया। नोनहरा थाना क्षेत्र के मिरदादपुर निवासी विजय कुमार जायसवाल ने इस संबंध में कोतवाली एफआइआर दर्ज कराई है। विजय के अनुसार दुकान से 112 बोरी गेहूं व दो बोरी प्याज का बीज चोरी हुआ है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।