Today Breaking News

Ghazipur: जमानियां तहसील क्षेत्र में ड्रोन से आबादी के स्वामित्व का सर्वे शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां तहसील क्षेत्र में स्वामित्व योजना के तहत राजस्व विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे की सहायता से आबादी के स्वामित्व का सर्वे शुरू हो गया है। इससे गांव के आबादी क्षेत्र की मैपिग की जाएगी। एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित स्वामित्व योजना के अंतर्गत नवीनतम ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग से ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर उनके स्वामित्व संबंधी अभिलेख तैयार करने के लिए ड्रोन सर्वे का कार्य राजस्व टीम द्वारा शुरू किया गया है।

नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया के दिशा-निर्देश पर यह सर्वे रसूलपुर, फुल्ली, नरियांव उर्फ उमरगंज, चक अब्दुल हकीम उर्फ चकिया आदि गांव से शुरू किया गया है। बताया कि इस योजना के तहत आबादी क्षेत्रों व उसमें स्थित संपत्तियों के सीमांकन के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। आबादी क्षेत्र, बसावट व उसके समीप के इलाके का सर्वे कर नक्शा बनाने का कार्य ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा है। ग्रामीण इलाके के लोगों के पास कोई दस्तावेज न होने से अपनी उस संपत्ति के आधार पर बैंकों की ऋण आदि योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं, इसलिए सरकार ने ग्रामोदय भारत उदय कार्यक्रम के तहत स्वामित्व योजना शुरू की है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे कर आबादी की जमीन पर रहने वालों को स्वामित्व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके तहत संपत्ति रजिस्टर तैयार कर प्रत्येक संपत्ति के मालिक को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि कुल 119 गांव का सर्वे किया जाना है। जिसको दिसंबर माह के 15 तारीख तक पूरा किया जाना है जिसकी सूची तैयार कर ली गई है।


'