Ghazipur: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों के अचानक जिला जेल पहुंचने से जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। सभी इधर-उधर व्यवस्था दुरूस्त करने में लग गए। करीब घंटे भर निरीक्षक के बाद जब वापस आए तो लोगों ने राहत की सांस ली।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बैरकों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। वहीं पूरे बैरक में साफ-सफाई का जायजा लिया। निर्देश दिया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोविड-19 के तहत जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन के गाइडलाइन अवश्य पालन किया जाए। शारीरिक दूरी बनाने के साथ नियमित मास्क लगाया करें। उन्होंने कैदियों को दिए जा रहे खाने के बारे में भी जानकारी हासिल की।