Today Breaking News

Ghazipur: जिलाधिकारी एमपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का किया शुभारंभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के तहत बुधवार को गंगा दिवस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत गंगा किनारे घाटों की सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिग, ड्राईंग प्रतियोगिता, क्वीज, संकल्प, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा गंगा मैराथन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया।

गंगा जागरूकता रैली में एनसीसी, स्काउट एवं स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नेहरू स्टेडियम में सुबह आठ बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फ्लैग आफ करके मैराथन जिलाधिकारी कार्यालय से महुआबाग होते हुए कलेक्टर घाट में संपन्न हुई। इसके बाद कलेक्टर घाट पर रैली पहुंचने पर प्रतिभागी बच्चों के बीच ड्राईंग एवं पेंटिग प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता, गंगा स्वच्छता शपथ, संकल्प, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। 


सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत गंगा दिवस पर योजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। शाम को कलेक्टर घाट गाजीपुर में गंगा आरती एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन पर कोविड-19 महामारी के ²ष्टिगत जारी गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया था।

 
 '