Ghazipur: हमीद सेतु पर आवागमन बंद होने से जिलाधिकारी ने जताया खेद, कहा- मरम्मत तक संयम बरतें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले के हमीद सेतु पर आवागमन प्रतिबंधित होने से आमजनों को हो रही परेशानी को देखते हुए डीएम एमपी सिंह ने वीडियो के जरिए खेद जताया है। साथ ही जनपदवासियों से सेतु के मरम्मत तक संयम रखने की अपील की है।
दरार आए दोनों ज्वाईंटर नंबर 10 एवं 12 की चारों बेयरिंग सफलता पूर्वक बदल दी गई है। हमीद सेतु के दोनों तरफ 12 नवंबर को हाइटगेज बैरियर लगाए जाएंगे। भारी वाहनों के आवागमन पर अगले आदेश तक रोक रहेगा।
वीर अब्दुल हमीद सेतु के मरम्मत का कार्य तीसरे दिन भी युद्धस्तर पर जारी रहा। हाइड्रोलिक प्रेशर जैक मशीन के जरिए टॉपअप स्पैन के लिफ्टिंग के बाद चार प्लेट नुमा बेयरिंग शिफ्ट कर दी गईं। सुकून की बात रही कि दो पहिया वाहनों का संचालन जारी है। दोनों तरफ हाईटगेज बैरियर भी लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
ओवरलोड वाहनों का इतना दबाव है कि पहले लगाए गए प्लेट नुमा बेयरिंग के चिथड़े उड़ गए थे। इसी से अंदाजा लगाया जस सकता है कि ओवरलोडिंग का खेल कितना बेलगाम चल रहा था। बहरहाल काम पूरा होने के बाद उसमें प्लेट नुमा बेयरिंग को शिफ्ट कर दिया गया, इसके बाद ब्रेक किए गए स्पैन को समतल किया जाएगा।
उधर जिलाधिकारी ने वीडियो जारी कर लोगों से मरम्मत तक संयम बरतने की अपील की। साथ ही कहा है कि मरम्मत के उपरांत पुल को जल्द ही खोला जाएगा। इंजीनियर पराग पटेल ने कहा कि मरम्मत कार्य 13 नवंबर तक हरहाल में पूरा कर लिया जाएगा।