Today Breaking News

Ghazipur: हस्त निर्मित सामान की खरीदारी कर डीएम ने किया उत्साहित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से संचालित बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तीन दिवसीय मेला वोकल फार लोकल में पहले दिन बुधवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने हस्तनिर्मित सामान की खरीदारी कर कलाकृतियों की प्रशंसा की।

कहा कि जिले के शिल्पियों के साथ स्थानीय स्तर पर ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाया जा जाए। उन्होंने प्रशिक्षार्थियो को मिशन शक्ति के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें स्वावलंबन एवं जागरूक बनाने पर बल दिया। डीएम ने आरसेटी परिसर में चंदन का पौधरोपण किया। तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक नगर गोपी नाथ सोनी ने किया। मेला में 18 स्टाल लगाए गए थे। क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक योग इंडिया रंजीत सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक सूरज कांत, नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरुण सिंह एवं इंद्राणी सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उपस्थित अधिकारियों ने नमामि गंगे के हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के समन्यवक कपिल देव, सुभाष चंद्र, उपायुक्त स्वत: रोजगार दिलीप सोनकर, अजय कुमार गुप्ता, जिला खादी बोर्ड अधिकारी वीके सिंह, सविता सिंह, विनोद प्रसाद शर्मा, सुशांत श्रीवास्तव, रामविलास प्रजापति, निधि कुशवाहा आदि थीं। 


बैंक मित्रों ने डीएम से सुरक्षा की लगाई गुहार

बैंक मित्रों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यूबीआइ के बैंक मित्रों के साथ आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, इसके चलते केंद्रों के संचालन में परेशानी हो रही है। ग्राहक सेवा केंद्र पर सुरक्षा की सुविधा प्रदान की जाए। केंद्र पर डायल 112 की टीम दिन में तीन से चार बार जरूर गश्त करे। प्रतिनिधमंडल में राजेश यादव, रामसंत यादव, गुरु पांडेय, जनार्दन सिंह यादव, राधेश्याम यादव, संतोष बिद आदि थे।

'