Today Breaking News

Ghazipur: जिलाधिकारी का निर्देश - 15 दिसंबर तक सदर तहसील एवं स्टेडियम के ग्राउंड स्तर का निर्माण करे पूरा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी एम पी सिंह ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास सभाकक्ष विकास भवन, निर्माणाधीन महिला छात्रावास, निर्माणाधीन सदर तहसील तथा निर्माणाधीन स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास सभाकक्ष में प्लास्टर का कार्य तथा सीढीयों पर लगायी गयी टाईल्स की फिनिसिंग सही नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दूसरी टाईल्स लागने का निर्देश दिया तथा गोष्ठी कक्ष मे कार्य शुरू न होने कारण पूछते हुए अविलंम्ब कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। 

निर्माणाधीन महिला छात्रावास के निरीक्षण के दौरान भौतिक सत्यानपन करते हुए कार्यदायी संस्था को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल प्रयोग करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होने निर्माणाधीन सदर तहसील एवं स्टेडियम के निरीक्षण में उन्होने 15 दिसम्बर 2020 तक सदर तहसील मे मजदूरो की संख्या बढाकर कार्य प्रगति लाते हुए ग्राउण्ड स्तर तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने तथा निर्माणाधीन स्टेडियम में बनाये गये भवनो को प्लास्टर कराने का निर्देश दिया। मौके संख्याधिकारी नीरज श्रीवास्तव, तहसीलदार मुकेश सिंह, ए डी एस टी ओ परशुराम , ए डी आई ओ राकेश कुमार एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।


'