Today Breaking News

Ghazipur: दिलदारनगर-ताड़ीघाट डीटी पैसेंजर ट्रेन चलाने की आवाज मुखर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर, दिलदारनगर से ताड़ीघाट के बीच चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन को चलाने की पुरजोर मांग उठने लगी है। क्षेत्रवासियों ने रेल मंत्री सहित दानापुर मंडल के डीआरएम को पत्र भेजकर जनहित में ट्रेन चलाने की गुहार की है।

कोरोना संक्रमण में बीते मार्च माह से दिलदारनगर से ताड़ीघाट के बीच चलने वाली डिटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रेलवे ने बंद कर दिया था। नौ माह बाद भी इसका संचालन शुरू नहीं होने से दैनिक यात्री, व्यापारी, अधिवक्ताओं, छात्र, छात्राओं को जिला मुख्यालय जाने में भारी परेशानी हो रही है। सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय जाने में ढाई से तीन घंटे का समय लग जाता है। पैसेंजर ट्रेन सरहुला, नगसर, सोनवल होते हुए ताड़ीघाट जाती थी। 

ग्रामीणों ने कहा कि डीटी पैसेंजर ट्रेन के नहीं चलने से जिला मुख्यालय जाने में काफी परेशानी हो रही हैं। सड़क मार्ग से किराया तो अधिक लग रहा है और समय भी ज्यादा जा रहा है। ऐसे में कोई कार्य भी नहीं हो रहा हैं। अगर रेलवे इसका संचालन शुरू कर देता तो सभी को सहूलियत होती। लोगों ने मंडल के डीआरएम से डीटी पैसेंजर ट्रेन को चलाने की मांग की है।

 
 '