Today Breaking News

Ghazipur: दो घरों से 1.14 लाख नकद व लाखों के आभूषण ले उड़े चोर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर थाने के पट्टी धन्नी राय निवासी नागेंद्र नाथ राय व बलुआ टोला में अवनीश शंकर के घर से चोरों ने मंगलवार की रात एक लाख 14 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये मूल्य के आभूषण ले उड़े। पुलिस ने तहरीर लेकर मौका मुआयना किया।

नागेंद्र नाथ के घर के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। रात में किसी समय छत की सीढि़यों के रास्ते चोर घर में घुस कर आलमारी में रखे 44 हजार रुपये नकद व तीन सोने की अंगूठी ले उड़े। उनके हाथ सोने का झुमका भी लगा। इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई, जब सुबह उठने पर सामान बिखरे देखा। उधर, रेवतीपुर के बलुआ टोला में बाइक सवार मिस्त्री अवनीश शंकर के भी घर में छत के रास्ते से आए चोर 70 हजार नकदी मांगटीका, दो अंगूठी, मंगलसूत्र, नथिया, पायल, करधनी ले उड़े। सूचना पर दोनों जगह पहुंचे थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने मौका मुआयना किया । बताया कि दोनों लोगों ने तहरीर दी है।

 
 '