Today Breaking News

Ghazipur: गोपाष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी ने गायों को तिलक लगाकर खिलाया गुड़

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर.  गोपाष्टमी के अवसर पर गो-पूजन समारोह जिले में जगह-जगह मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आरटीआइ विकास भवन स्थित बनाये गये अस्थाई गो आश्रय स्थल पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी एमपी सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने गौ माता का पूजा अर्चन एवं माल्यार्पण कर गुड़ खिलाया। उन्होंने गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण भी किया। डीएम ने उनके चारा ,पानी तथा बीमार पशुओं के इलाज की जानकारी ली। गो-आश्रय अस्थल परिसर में जल जमाव एवं साफ सफाई का अभाव देखकर •िालाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। गोशाला के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे सप्ताह में एक दिन पशुओं की चरही को पानी से अवश्य धोये तथा साफ-सफाई रखे। •िालाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को तहसीलदार सदर से संपर्क कर अगस्ता सलामतपुर में ग्राम सभा की जमीन को चिन्हित करते हुए वहां पशुओं के लिए हरा चारा उगाने की व्यवस्था का निर्देश दिया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार मुकेश सिंह, ईओ नगर पालिका व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

एसडीएम ने भी की गोसेवा

सैदपुर : नगर के जौहरगंज स्थित गोशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर गोवंशों को तिलक लगाकर एवं गुड़ खिलाया गया। सदर एसडीएम अनिरुद्ध सिंह, ईओ संतोष मिश्र एवं चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर समेत सभासदों ने गायों की सेवा की। एक-एक कर सभी एक-एक गोवंशों का तिलक किया एवं गुड़ खिलाया। ईओ ने गोवंशों के रख-रखाव के बारे में जानकारी दी। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि सब्जी मंडियों में बचने वाले अवशेष, मैरेज हालों में बचे खाना आदि को ई-रिक्शा के द्वारा यहां तक ले आया जाए तो पशुओं को काफी सहूलियत होगी। सभासद बृजेश जायसवाल, हिमांशु सोनी, लोकनाथ निषाद आदि थे। खानपुर : रामपुर स्थित अस्थायी गौशाला में प्रधान फिरोज खान ने कहा कि गायों की रक्षा, संवर्धन एवं उनकी सेवा के संकल्प का ऐसा महापर्व है गोपाष्टमी जिसमें सम्पूर्ण सृष्टि को पोषण प्रदान करने वाली गाय माता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु गाय-बछड़ों का पूजन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी महातिम यादव और युद्धवीर सिंह ने सभी गायों को तिलक लगाकर गुड़ खिलाया। बहरियाबाद : क्षेत्र के इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत द्वारा संचालित अस्थायी गौ आश्रय स्थल पर रविवार को गौ अष्टमी पर सादात खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने विधि-विधान से गौ पूजन किया। सादात के पशु चिकित्सा अधिकारी जनार्दन मौर्य ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से धनई यादव, श्याम नारायण यादव, मुंशी यादव, सफाईकर्मी उमाशंकर यादव, छोटे लाल पाल, रमाशंकर पाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान अंकुर सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।


दिलदारनगर : स्थानीय नगर पंचायत के जलकल परिसर स्थित गोवंश आश्रय स्थल में गो-पूजन कर गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। एसडीएम सेवराई रमेश मौर्य व चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने गौ माता को तिलक लगाकर गेंदे के फूल की माला पहनाकर विधि पूर्वक पूजन-अर्चन किया। गोवंश के पूजन के बाद पशु चिकित्सक द्वारा टीकाकरण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा ठंड के समय उचित रख-रखाव के लिए बताया गया। अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय, पशु चिकित्साधिकारी डा. आनंद, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय, एसबीएम गौतम बुद्ध आदि रहे।

'