Today Breaking News

Ghazipur: तेज गति कार में घुसी हाइवे की रेलिंग, बाल-बाल बचे लोग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के खांवपुर देवकली के पास गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई, जिससे लोहे की 80 फीट तक रेलिंग कार को चीरती शीशे से बाहर निकल गई। हालांकि इस भीषण हादसे में चालक को सिर्फ मामूली चोटे आई हैं। अन्य सभी बाल-बाल बच गए।

बलिया जिले के नगरा निवासी सौरभ गुप्ता का परिवार वाराणसी से बलिया वापस लौट रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण देवकली के पास कार रेलिंग से टकरा गई। दुर्घटना सुनसान स्थान पर होने की वजह से किसी को लोगों की चीख भी नहीं सुनाई दे रही थी। इसी समय मुहम्मदाबाद के अहिरौली निवासी मनीष जायसवाल अपने साथियों संग वाराणसी की ओर से आ रहे थे, तो देखा कि कार में रेलिंग घुसी हुई है और इसमें सवार लोग चीख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने रात में पुलिस को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। कार की हालत को देखकर हर कोई हैरान था। ईश्वर का संयोग का था कि कोई हताहत नहीं हुआ। कोतवाली प्रभारी रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि नगरा निवासी सौरभ गुप्ता का परिवार वाराणसी से बलिया वापस लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई।

'