Today Breaking News

Ghazipur: ट्रक से कुचलकर बुलेट सवार किशोर की मौत, दूसरा गंभीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिसलाइन गेट के सामने ट्रक से कुचलकर बुलेट सवार किशोर हेतीमपुर निवासी अभिषेक यादव (17) की मौत हो गई, जबकि भरत यादव (17) को गंभीर हाल में वाराणसी रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया।

शहर कोतवाली के हेतीमपुर निवासी अभिषेक और भरत किसी काम से बुलेट से गोराबाजार आ रहे थे। पुलिस लाइन गेट के पास सामने से आ रहे ट्रक से कुचलकर अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर ही उसे दबोच लिया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई।

 
 '