Today Breaking News

Ghazipur: बीएलओ की मनमानी से मतदाता पुनरीक्षण कार्य बाधित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर, क्षेत्र के कई गांवों में अभी तक मतदाता सूची का सत्यापन, जांच और निरीक्षण का कार्य शुरू ही नहीं हो पाया है। दर्जनों गांवों से लोगों की शिकायत है कि कोई भी चुनाव कर्मचारी या बीएलओ ने मतदाता सूची संसोधन के लिए अब तक संपर्क ही नहीं किया है।

बीएलओ के रूप में महिलाओं की गैर इलाकों में ड्यूटी लगाए जाने से अधिकांश गांवों में अभी तक मतदाता सूची के संपादन निस्तारण और जांच की प्रक्रिया ही शुरू नहीं हो पाई है। कई गांवों से लोग सैदपुर एमडीएम और बीडीओ सैदपुर को पत्राचार के माध्यम से शिकायत भी प्रेषित कर रहे हैं। खंड विकास अधिकारी सैदपुर दिनेश मौर्या ने कहा कि बीएलओ को प्रत्येक परिवार में जाकर मतदाताओं की जांच पड़ताल करनी है। यदि किसी गांव या परिवार में बीएलओ नहीं पंहुचते हैं तो इसकी शिकायत बीडीओ आफिस में तुरंत करें। 


मौधा क्षेत्र के कई बीएलओ द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य नहीं किए जाने से लोग परेशान हैं। मतदाता पहचान पत्र में संशोधन करा पाने व नए मतदाताओं का नाम सूची में न बढ़ने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। संबंधित उच्चाधिकारियों से उन्होंने मतदाता संशोधन कार्य शुरू करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बहुत से बीएलओ ऐसे हैं जिन्होंने ड्यूटी तो रिसीव कर लिया है लेकिन वे कार्य नहीं कर रहे हैं। अमेदा, गोठौली, बैरिया, ठाठा, ददरा आदि गांवों में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। गोठौली गांव निवासी श्यामा राजभर ने इसकी शिकायत एसडीएम सैदपुर अनिरुद्ध कुमार सिंह से की है। उन्होंने बीडीओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। इधर खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

'