Ghazipur: धान क्रय की धीमी गति पर एसडीएम हुए नाराज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सुहवल व सेवराई एसडीएम रमेश मौर्य ने बारा गांव स्थित धान केंद्र का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान धान खरीद की धीमी गति पर फटकार लगाई। अधिकारियों के अचानक पहुंचने से संबंधितों में अफरा-तफरी मच गई। चेताया कि अगर खरीद में फर्जीवाड़ा सामने आया तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जमानियां एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं नायब तहसीलदार राकेश कन्नौजिया सुहवल गांव स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र पर धमक पड़े। खरीद के बाबत केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार से जानकारी हासिल की। धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए क्रय केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अभिलेखों का भी बारीकी से अवलोकन किया। कहा कि किसानों की उपज खरीद में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने धान खरीद में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। अब तक 112 किसानों को टोकन दिया जा चुका है। बारा : स्थानीय धान क्रय केंद्र का एसडीएम सेवराईं रमेश मौर्य ने गुरुवार की शाम को निरीक्षण किया। किसानों की धान खरीदारी में किसी प्रकार की लापरवाही न करने की केंद्र प्रभारियों को हिदायत दी। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि खरीद में फर्जीवाड़ा हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि केंद्र प्रभारी अमित कुमार से धान खरीद के बारे में पूछताछ की गई तो बताया गया कि किसानों से धान खरीद की जा रही है। अब तक दो किसानों से 65 क्विटल धान की खरीद की जा चुकी है। साधन सहकारी समिति भतौरा-बारा का भी निरीक्षण किया गया। जहां पर केंद्र प्रभारी राजेश राय ने बताया कि पांच किसानों से 433.60 क्विटल धान की खरीदारी की गई है। केंद्र प्रभारियों ने बोरी की अनुलब्धता की समस्या बताई। जिस पर एसडीएम ने बोरी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। तहसीलदार घनश्याम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी रतन शुक्ला, विपणन निरीक्षक शिव प्रकाश भारती आदि रहे।