चुनार किला में हुई निरहुआ और आम्रपाली दूबे के गाने 'आज सरकार का दीदार हुआ है...' की शूटिंग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मीरजापुर. भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और सुप्रसिद्ध एक्टर आम्रपाली दुबे ने चुनार किला स्थित सोनवा मंडप के बाहर एक गाने की शूटिंग की। इस दौरान एक्शन और कट की आवाजों से किला परिसर गूंजता रहा। वहीं लोगों की दिन भर जुटान बनी रही। दूसरी ओर कलाकारोंं ने भी अपने प्रशंंसकों को निराश नहीं किया और लोगाें के साथ तस्वीरें भी खिंचायी।
आज सरकार का दीदार हुआ है..... गाने के बोलों पर दोनों मुख्य कलाकारों के सीन शूट किए गए। शूङ्क्षटग के दौरान गोल्डेन कढ़ाईदार शेरवानी पहने रेट्रो लुक का चश्मा लगाए निरहुआ आकर्षक लग रहे थे। वहीं मैरून रंग पर गोल्डेन वर्क का कढ़ाईदार सूट और नेट की चुन्नी लिए आम्रपाली दूबे भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। भोजपुरी कलाकारों ने अपने चाहने वालों का स्वागत हाथ हिला कर किया।
हालांकि दोपहर में हुई बूंदाबांदी के बाद शूटिंग रोक दी गई और पैकअप हो गया। मौके पर अपने चहेते अभिनेता और अभिनेत्री को देखने वालों की भीड़ लगी रही। निर्देशक एमआई राज के निर्देशन में बन रही भोजपुरी मूवी आई मिलन की रात के निर्माता हरीश सपकाले है..... मूवी में दिनेश लाल यादव निरहुआ और अम्रपाली दुबे लीड रोल कर रहे है। उनके साथ संतोष पहलवान, प्रीति मौर्या और अन्य कलाकारों की भी प्रमुख भूमिका है। दोनों के साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की भीड़ लगी रही।