प्रेम विवाह करने वाली युवती ने मां और भाई के खिलाफ दर्ज कराया केस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. घरवालों की मर्जी के खिलाफ मोहल्ले के एक युवक से प्रेम विवाह करने वाली युवती ने अपनी मां और भाई के खिलाफ सर्टिफिकेट हड़पने और धमकी देने का राजघाट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि प्रेम विवाह से नाराज मां और भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। दोनों ने उसका सर्टिफिकेट भी हड़प लिया है जिससे वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजघाट थाना क्षेत्र के रायगंज उत्तरी की रहने वाली युवती फरहीम खानम ने कोर्ट में दिए प्रार्थना में लिखा है कि पड़ोस में रहने वाले उज्जैर अहमद से उसका प्रेम संबंध था। शरीयत के अनुसार दोनों ने शादी कर ली, घरवाले रिश्ते के खिलाफ हैं। नाराज मां और भाई दोनों को उसे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। उन्होंने उसका बीएससी का सर्टिफिकेट, मोबाइल, गहने और दस्तावेज भी अपने पास रख लिया है। जिसकी वजह से उसकी आगे की पढ़ाई बाधित हो गई है।
फरहीम का कहना है कि वह एमएससी में एडमिशन लेना चाह रही है, लेकिन सर्टिफिकेट न मिलने से एडमिशन नहीं हो पा रहा है। उसका मोबाइल भी घरवालों के कब्जे में है, जिसमें पति के साथ उसका व्यक्तिगत वीडियो व फोटो है। आरोप है कि बदनाम करने के लिए मां और भाई फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर राजघाट पुलिस मां और भाई के खिलाफ प्रमाण पत्र हड़पने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।