Today Breaking News

बलिया कांड के मुख्य आरोपी की भाभी का आमरण अनशन, मृतक की विधवा ने भी दी अनशन की चेतावनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बैरिया के दुर्जनपुर कांड के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह डब्लू की भाभी आशा प्रताप सिंह का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। उन्होनें पुलिस प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर न्याय नही मिला तो मैं अपने जीवन का अंत कर लूूंगी। उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों से जारी अनशन में अनशनकारी का हाल जानने के लिए कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहींं पहुंंचा। अलबत्ता दो दिन रेवती के एसएचओ प्रवीण सिंह मौके पर गए थे और बुधवार को सीओ बैरिया राजेश तिवारी मौके पर पहुंंचे लेकिन अनशनकारियों को नही दिया गया। आशा प्रताप सिंह का अनशन जारी रहने के बीच अनशन स्थल पर आशा प्रताप सिंह संग उनके घर की महिलाएं भी बैठी रहीं।

मृतक जयप्रकाश पाल की विधवा ने भी अनशन पर बैठने की दी चेतावनी

दुर्जनपुर गोलीकांड में मारे गए जयप्रकाश पाल उर्फ गामा की विधवा धर्मशीला देवी ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरे पति के हत्या में शामिल नामजद लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया, किन्तु जो 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हमारे तरफ से मामला दर्ज कराया गया था उसमें पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की है। अगर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर मेरे पति के हत्या के मुकदमे में शामिल अज्ञात लोगों का पहचान करके उनकी गिरफ्तारी नही करती है तो बाध्य होकर मैं और मेरे परिवार के लोग धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन को बाध्य होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


 

'