Today Breaking News

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त की बिल्ली गोरखपुर जंक्शन से गायब, खोजने वाले को 11 हजार का इनाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. भारत और नेपाल के पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली गोरखपुर जंक्शन से गायब हो गई। इसकी सूचना जैसे ही जीआरपी और आरपीएफ की लगी वहां हड़कंप मच गया। बिल्ली को खोजने में गोरखपुर रेलवे प्रशासन जुटा रहा लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला। आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है कि बिल्ली के बरामदगी की कोशिश की जा रही हैं।      

भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की पत्नी और नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा की बिल्ली गोरखपुर रेलवे पर बीती रात लापता हो गयी। इला शर्मा बुधवार को नेपाल से गोरखपुर पहुंची थीं और यहां से उनको ट्रेन से दिल्ली जाना था। इस बीच जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 से उनकी बिल्ली जिसका नाम हिवर है, गायब हो गई।


पोस्टर लगाकर तलाश जारी

इला शर्मा बिल्ली को लेकर इतना भावुक हो गईं कि उन्होंने आनन-फानन उसकी फोटो और कद-काठी के कुछ पोस्टर बनवाए और प्लेटफार्म पर जगह-जगह लगवा दिया। पोस्टर पर मोबाइल नम्बर देने के साथ ही साथ ही बिल्ली को खोजने वाले को 11000 इनाम भी देने की घोषणा भी की है।

देर रात तक लगे रहे जीआरपी और आरपीएफ के जवान

इला शर्मा की बिल्ली को खोजने के लिए रात में जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी लगे रहे और घंटों तक स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा ने बताया कि बिल्ली की तलाश जारी है। उधर इला और उनके बच्चे अपनी खोई बिल्ली को लेकर काफी परेशान हैं।


नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा ने बिल्ली गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। बिल्ली की तस्वीर का पोस्टर लगाया गया है। बिल्ली की तलाश जारी है। उम्मीद है कि जल्द बिल्ली मिल जाएगी।-राजेश सिन्हा, आरपीएफ इंस्पेक्टर


पूरा परिवार देसी बिल्ली हिवर को बहुत प्रेम करता है। यह बिल्ली वन विभाग द्वारा प्रतिबंधित नहीं है। मैंने 11 हजार इनाम रखा है। यह इनाम तो कम है। मैं इसके लिए और भी इनाम घोषित कर सकती हूं। कामना करती हूं कि मेरी बिल्ली मुझे मिल जाए। -इला शर्मा, नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त

'